प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Agrawal Samaj Kuldevi Adi Mahalakshmi Jan Ashirwad Yatra: अग्रवाल समाज कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का यमुनानगर में पंहुची। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला अध्यक्ष अपेक्षा गर्ग व जिला महामंत्री विनय अग्रवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, चेयरमैन रामनिवास गर्ग व जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता के साथ भव्य स्वागत किया।

कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी यात्रा के 18 रथ पहुंचेगे अग्रोहा धाम Agrawal Samaj Kuldevi Adi Mahalakshmi Jan Ashirwad Yatra

इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला अध्यक्ष अपेक्षा गर्ग ने कहा कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी यात्रा के पूरे देश में 18 रथ निकले हुए है। यह सभी रथ अग्रोहा धाम में पहुंचेगे। रथों के वहां पहुंचने पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के मंदिर का भव्य निर्माण शुरू होगा। महाराजा अग्रसैन जी का एक ईंट-एक रुपये का नारा था। उसी प्रकार दानी व्यक्ति वह किसी भी समाज वर्ग का हो वह दान कर सकता है।
अग्रोहा धाम में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के मंदिर का निर्माण होने पर अन्य तीर्थो की तरह श्रद्घालु दर्शन करने जा सकेंगे। वहां पर 128 कुओं के जल से एक तालाब बना हुआ है जिसमें श्रद्घालु स्नान करते है और उनके ठहरने की भी व्यवस्था है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की यात्रा का यमुनानगर पंहुचने पर हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया गया है। उन्होंने कहा कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की कृपा से देश-प्रदेश में सुख शांति बनी रहे।

माँ लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के जयकारों से धर्ममय बना माहौल Agrawal Samaj Kuldevi Adi Mahalakshmi Jan Ashirwad Yatra

उन्होंने बताया कि अग्रोहा से कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की यात्रा पूरे देश में चल रही है उसी कड़ी मेें आज यमुनानगर पंहुचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है। इस अवसर पर कुल देवी महालक्ष्मी की आरती हुई व सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।  माँ लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के जयकारों से पूरा माहौल धर्ममय बना रहा। अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों ने कुलदेवी मां महालक्ष्मी यात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री मनीषा अग्रवाल, जिला महामंत्री विनय अग्रवाल,  संदीप गोयल , मंजू मित्तल, पंकज मित्तल, उमेश गर्ग, सुरेेन्द्र कुमार गोयल उपस्थित थे।