केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम नायब सैनी को पत्र लिख की थी सिफारिश, सीएम ने दी मंजूरी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के जो अग्निवीर भारतीय सेना में सेवाएं दें रहे है उनके लिए अच्छी खबर है। इन अग्निवीरों को हरियाणा पुलिस की भर्ती में अब 20 फीसदी आरक्षण मिलेगा। सीएम नायब सैनी ने केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सिफारिश को मान लिया है।
दरअसल हरियाणा में अग्निवीरों के लिए पुलिस भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान था, लेकिन सरकार इसे लागू नहीं कर पाई थी। कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी को पत्र लिखकर इस आरक्षण को 20 फीसदी करने की सिफारिश की थी। रविवार को सीएम सैनी ने आरक्षण को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद इसका एलान कर दिया। ऐसा प्रावधान करके हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।
अग्निवीरों के पंजीकरण के लिए बनाया जाएगा अलग से पोर्टल
सीएम ने कहा कि अग्निवीरों के पंजीकरण के लिए अलग से पोर्टल बनाया जाएगा। उन्हें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरियों में वरीयता दी जाएगी। इसी तरह वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर और खनन गार्ड की नौकरी में 10 फीसदी और ग्रुप सी की भर्ती में पांच फीसदी आरक्षण सरकार देगी।
हरियाणा से 5120 अग्निवीर भारतीय सेनाओं में दें रहे सेवा
हरियाणा से अभी 5120 थल, जल व वायु सेना में सेवाएं दे रहे हैं। साल 2022 में उसको लेकर योजना शुरू हुई थी और इसका पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होना है। उनके रिटायर होने से पहले ही सरकार ने उनके भविष्य के लिए सुरक्षा कवच नीति तैयार कर ली है। गौतलब है कि साल 2022-23 के दौरान 2227 और 2023-24 में 2893 अग्निवीरों की भर्ती हुई है।
इससे पहले 10 फीसदी आरक्षण का किया था एलान, लागू नहीं कर पाई थी सरकार
इससे पहले, सरकार 5 अगस्त 2024 को अग्निवीरों को पुलिस और अन्य विभागों में 10 फीसदी आरक्षण देने का एलान कर चुकी है। इसके अलावा ग्रुप सी की नौकरियों में भी उनके लिए पांच फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया। यह पॉलिसी अभी तक लागू नहीं हो पाई है। इसमें पुलिस कांस्टेबल, वन गार्ड, खनन गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ के पदों पर सीधी भर्ती पर आरक्षण शामिल था। अमित शाह ने अपने पत्र में इस पॉलिसी का भी जिक्र किया है था।
ये भी पढ़ें : पंचकूला में पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुई दलित बेटी की शादी