Agnipath Yojana, हिसार: सेना में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया मंगलवार यानि आज से शुरू हो चुकी है. यह प्रक्रिया 20- 28 अगस्त तक चलेगी. 20 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया में पहले दिन सिरसा के युवा दौड़ेंगे. इसक़े बारे में सेना की ओर से हिसार छावनी में पूरी तैयारी कर ली गई है. सिरसा के अतिरिक्त हिसार, जींद और फतेहाबाद के 3100 से ज्यादा युवा इस भर्ती में शामिल होंगे. यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए हो रही है.
पहले दिन दोड़ेंगे सिरसा के युवा
20 अगस्त को पहले दिन सिरसा के गुरीवाला, कालावाली, नाथूसरी चौपटा, रानिया और सिरसा के युवा भाग लेंगे. इसके अलावा 21 अगस्त को हिसार और सिरसा दोनों जिलों के युवा भर्ती में शामिल होंगे. हिसार से हांसी और हिसार के युवा शामिल होंगे, वहीं सिरसा से डबवाली और ऐलनाबाद के युवा होंगे. 22 अगस्त को हिसार और फतेहाबाद जिले के युवाओं की भर्ती की जाएगी. इसमें हिसार जिले के आदमपुर, बालसमंद, बरवाला, बास, खेड़ी जालब, नारनौंद, उकलाना के युवा भाग लेंगे.
23 अगस्त को फतेहाबाद और जींद के युवा लेंगे हिस्सा
इसी दिन फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां, भूना, रतिया और टोहाना के युवा भाग लेंगे. 23 अगस्त को फतेहाबाद और जींद के युवाओं की भर्ती होंगी. इसमें फतेहाबाद से जाखल, कुलाना, फतेहाबाद के युवा होंगे तो जींद से नरवाना, पिल्लूखेड़ा, सफीदो, उचाना के युवा शामिल होंगे. 24 अगस्त को जींद के अलेवा और जुलाना के युवा जनरल ड्यूटी की भर्ती में भाग लेंगे.
विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
इसके अलावा बाकी सभी जिलों के अन्य पद के लिए भर्ती 24 अगस्त को ही होगी. इसमें अग्निवीर आफिस असिस्टेंट/ अग्निवीर स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणियों के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. अग्निवीर में भर्ती के लिए पहुंचने वाले युवाओं से सेना भर्ती कार्यालय ने किसी के भी बहकावे में नहीं आने की अपील की है.