Punjab Agniveer Bharti : पंजाब में हो रही अग्निवीर भर्ती, ये चाहिए योग्यता

0
162
पंजाब में हो रही अग्निवीर भर्ती, ये चाहिए योग्यता
पंजाब में हो रही अग्निवीर भर्ती, ये चाहिए योग्यता

Punjab Agniveer Bharti (आज समाज) गुरदासपुर। प्रदेश के गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट के उन युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरी मौका है। जो देश की सेवा करना चाहते हैं। यह भर्ती आने वाली 16 तारीख से शुरू होगी और इसमें 16 से 23 जुलाई तक अग्निवीर योजना के तहत अलग-अलग ट्रेड के लिए अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे। यह इस क्षेत्र के लिए युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।

यह भर्ती प्रक्रिया शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन (आठवीं व दसवीं) भर्ती किए जाएंगे। डायरेक्टर भर्ती बोर्ड अमृतसर कर्नल चेतन पांड्य ने इस भर्ती संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों का फिजिक्ल फिटनेस, मेडिकल फिटनेस और डाक्यूमेंटेशन स्क्रीनिंग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड मेल कर दिए गए हैं। अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आती है तो वह भर्ती दफ्तर के हेल्पलाइन नंबर 0183-2400361 पर संपर्क कर सकता है।