Aaj Samaj (आज समाज), Agni Prime Missile Test, बालासोर: भारत लगातार अपने रक्षा क्षेत्रों में ताकत बढ़ा रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मिसाइल का टेस्ट पूरी तरह सफल रहा है। इस मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर तक है और यह एक साथ कई टारगेट को तबाह कर सकती है।

  • एक साथ कई टारगेट को तबाह कर सकती है नई पीढ़ी की अग्नि प्राइम
  • तीन सफल परीक्षणों के बाद किया गया पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च

रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने परीक्षण के लिए डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी है। रक्षा मंत्री के अधिकारी ने बताया मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सात जून को किया गया। मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल के तीन सफल डिवेलपमेंट टेस्ट के बाद यह पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था। इस तरह का लॉन्च सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता की पुष्टि करता है।

एक जून को भी किया था सफल प्रक्षेपण

अधिकारी ने कहा कि रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो आप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन को दो डाउन-रेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर टर्मिनल बिंदु पर तैनात किया गया था, ताकि उड़ान डेटा को कैप्चर किया जा सके। डीआरडीओ और सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस टेस्ट को देखा। इससे पहले भी एक जून को भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया था।

नई जेनरेशन की मिसाइल है अग्नि प्राइम

अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की ही नई जेनरेशन की मिसाइल है। इस मिसाइल का वजन 11000 किलोग्राम है। 34.5 फिट लंबी मिसाइल पर एक या मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) वारहेड लगाया जा सकता है। रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर समीर वी कामत ने डीआरडीओ प्रयोगशालाओं की टीमों और परीक्षण में शामिल होने वालों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट के सफल होने के बाद आर्म्ड फोर्सेस में इस बैलिस्टिक मिसाइल को शामिल करने का रास्ता और साफ हुआ है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook