आज समाज डिजिटल,मंडी अटेली:
रिटायर्ड कमांडर रोहताश यादव ने एक बयान में कहा कि अग्निपथ यानी खतरों से भरा रास्ता और इस रास्ते पर चलकर देश सेवा करने वाले ही अग्निवीर कहलाते हैं। देश के नौजवान युवा जो सेनाओं में भर्ती हो देश की सेवा करना चाहते थे वे ये कह रहे थे कि सरकार पिछले 2 सालों से भर्ती नहीं कर रही। उनको अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा था और सरकार के प्रति उनकी नाराजगी थी। वर्तमान सरकार खुद इस मुद्दे को लेकर चिंतित एवम गंभीर थी। यही कारण था की सरकार को भर्ती के लिए नई और प्रभावी प्रक्रिया बनाने में समय लगा। ये नई प्रक्रिया अग्निपथ के नाम से सरकार लेकर आई जो युवाओं और देश दोनों के लिए बहुत कल्याणकारी है।

दूषित राजनीति करने वालों और अराजक तत्वों ने युवाओं को किया भ्रमित

लेकिन दूषित राजनीति करने वालों और अराजक तत्वों ने युवाओं को भ्रमित कर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। मैं हैरान हूं की बहुत से बुद्धिजीवी और देश के कर्णधार युवाओं ने इसे ठीक से जाना भी नहीं और लग गए विरोध करने। आज हालात ये हैं की जिन युवाओं को इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाना चाहिए वे सड़क परए रेलवे ट्रैक पर आ अवरोध लगा रहें हैं, तोडफ़ोड़ कर देश की संपति को नुकसान पहुंचा रहें है, हमारा पुलिस महकमा जो अपना कर्तव्य निभा उन युवाओं को समझा रहा है तो वे उनके साथ आक्रोश में आ गलत व्यवहार कर रहें हैं। सबसे बड़ी बात इनके इस बेवजह के अराजक प्रदर्शन से आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित होए परेशान हो रहा है। बसों और ट्रेनों को आग लगा राख कर रहे इन युवाओं को समझना चाहिए ये सरकारी संपत्ति कर दाताओं के कारण है और हर आम आदमी की मेहनत की कमाई इसमें जुड़ी है। व्यर्थ की तोडफ़ोड़ और कानून को हाथ में लेना अपराध है और उस अपराध की सजा भी है। ये इनको समझाना चाहिए।

देश के युवाओं पर मुझे पूरा विश्वास है, युवा देश के खिलाफ कभी नहीं जा सकते

मेरे देश के युवाओं पर मुझे पूरा विश्वास है, युवा देश के खिलाफ कभी नहीं जा सकते। लेकिन ये आयु जिसमें बाजुओं की ताकत तो होती है पर दिमाग परिपक्व नहीं होता। मेरा मानना है की इनको भ्रमित किया जा रहा है, भटकाया जा रहा हैए जो युवाओं को बहका रहें हैं उनका निजी स्वार्थ है और वे  देश और समाज का भला नहीं चाहते। जो भी ये कार्य कर रहें हैं वे देश के शुभ चिंतक कभी नहीं हो सकते। सरकार को गहनता से इस पर विचार करना चाहिए। हमारी मजबूत और विश्व में प्रसिद्ध सेनाओं की ताकत हमारा अनुशासन है पर अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है की ये अनुशासनहीन भीड़ भारतीय सेनाओं में भर्ती होने लायक है या नहीं इसमें संदेह है। हमारी सेनाएं हमारा गौरव है, इनका आफिसर होने के नाते मेरा अनुभव है की हमारे प्यारे देशवासियों का मान . सम्मान ही हमें देश पर मर मिटने की प्रेरणा और हिम्मत देता है। लेकिन दुख है की सेनाओं की छवि पर भी इस प्रकार की घटनाओं का बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

अपना देश सेवा करने का सपना सच करें युवा

अंत में अपने देश के युवाओं को यह संदेश देना चाहता हूं की अपना देश सेवा करने का सपना सच करें, भारतीय सेना में भर्ती हों। 25 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करें। भारतीय सेना के उच्च मानदंडों का पालन कर इसका हिस्सा बने। अग्निपथ पर चल अग्निवीर बनें। देश और देश की सेनाओं पर गर्व करें। अपनी शक्ति को बेवजह के विरोध प्रदर्शन की बजाय रचनात्मक और देश हित के कार्यों में लगाएं। सरकार ने अग्निवीरों को देश के अर्धसैनिक बलों एवं आयु संबधी जो छूट दी है, सरकार के इस कदम का भी हम स्वागत करते हैं। आशा है हम सभी सरकार का इस मुद्दे पर सहयोग करेंगे।