Aggarwal Youth Sabha Coordination Committee : समाज ने दिखाई एकजुटता, अग्रवाल युवा सभा संयोजन समिति ने आयोजित किया अग्रवाल सम्मेलन

0
228
Aggarwal Youth Sabha Coordination Committee
Aggarwal Youth Sabha Coordination Committee
  • शहर से समाज के प्रमुख लोगों ने की शिरकत

Aaj Samaj (आज समाज)Aggarwal Youth Sabha Coordination Committee,मनोज वर्मा,कैथल: अग्रवाल युवा सभा की संयोजन समिति ने आरकेएसडी कॉलेज में अग्रवाल मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें महाराजा अग्रसेन जयंती को धूमधाम व भव्य ढंग से मनाने का फैसला लिया। आयोजन समिति में शामिल सभा के फाउंडर मैंबर एवं पूर्व प्रधान एवं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी सदस्य नवनीत गोयल, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुरेश गर्ग, पूर्व प्रधान प्रयागराज बालू, अग्रवाल समाज के नेता मुकेश जैन, जिला मंडी एसोसिएशन के प्रधान ने आरकेएसडी कॉलेज में अग्रवाल सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें शहर भर से अग्र बंधु पहुंचें।

इस सम्मेलन में फाउंडर मैंबर नरेंद्र जिप्पी शोरेवाला, अनिल शोरेवाला, पूर्व चेयरमैन अरुण सर्राफ, आरकेएसडी संस्थाओं के चेयरमैन साकेत मंगल, पूर्व प्रधान सभा प्रवीण चौधरी, मनोज बंसल, अग्रवाल सभा के प्रधान भूपेश अग्रवाल, धर्मबीर , नगर परिषद पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल, युवा सभा के चेयरमैन प्रवीण जिन्दल, श्याम लाल बंसल, प्रवेश बंसल, बजरंग दास गर्ग, बसंत जैन, पूर्व प्रधान कृष्ण बंसल, आरकेएसडी कॉलेज प्रिंसिपल डा. संजय गोयल सहित समाज के अनेकों प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। समाज के सभी वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर बल दिया । सभी ने फैसला लिया कि महाराजा अग्रसेन जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें पूरे समाज की एकजुटता रहेगी।

वक्ताओं ने राजनीति में महिलाओं को केंद्र सरकार के 33 प्रतिशत आरक्षण के फैसले का स्वागत किया। कई वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि समाज से विधायक व सांसद बनाने के लिए एकजुटता जरूरी है। लोगों ने नप अध्यक्ष सुरभि गर्ग को बतौर विधायक उम्मीदवार प्रस्तुत करते हुए इस दिशा में प्रयास करने का भी आह्वान किया। आने वाले चुनावी वर्ष को देखते हुए अग्रवाल समाज ने हर माह ऐसे अग्रवाल सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़े  : Identification of Symptoms in Fruit Plants : किसान फलदार पौधों में लक्षणों की पहचान करके समय पर करें बीमारियों का उपचार : प्रेम कुमार

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook