मनोज वर्मा,कैथल:
अग्रवाल वैश्य समाज कैथल द्वारा जिलाध्यक्ष सुशील बिंदलिश की अध्यक्षता में प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के निर्देशानुसार महाराजा अग्रसैन जयन्ति के उपलक्ष्य में दूसरा कार्यक्रम वृक्षारोपण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रसिद्ध उद्योगपति रोहित बंसल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कैथल जिला कार्यवाह मुकेश जिन्दल रहे। मंच संचालन युवा प्रदेश महासचिव वेद प्रकाश गर्ग ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश जिन्दल ने बताया कि आज हमें महाराजा अग्रसैन जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। महाराजा अग्रसैन जी समाजवाद के पर्वतक थे। हमें भी उसी राह पर चलते हुए समाज में सामाजिक समरसता का भाव जगाना चाहिए। साथ ही उन्होंने परिवार प्रबोधन का भी मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में हमें चाहिए कि हम कुछ समय अपने परिवार के लिए भी निकालें। मोबाईल की दुनिया में हम सभी अपने परिवार से भी दूर होते जा रहे है। हमें चाहिए कि सप्ताह में एक बार हम अपने परिवार के साथ एक साथ बैठकर भोजन करें और महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन करें औऱ सकारात्मक चर्चा करें।
ज्यादा से ज्यादा पेड़ – पौधे लगाने का किया आह्वान
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी सभी के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि आज जो पौधे हमने लगाए हैं वही एक दिन बड़ा होकर हमें फल, फूल व ऑक्सीजन देने का काम करेगें। रोहित बंसल ने पौधों को गोद लिया। उनके संरक्षण की जिम्मेवारी भी ली। रोहित बंसल ने सभी अग्रवाल बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ – पौधे लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में युवा प्रदेश महासचिव वेद प्रकाश गर्ग,जिलाध्यक्ष सुशील बिंदलिश, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन सिंगला, कैथल विधानसभा अध्यक्ष राहुल गर्ग,युवा जिलाध्यक्ष अजय गर्ग,युवा जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ,युवा जिला उपाध्यक्ष ललित गोयल,विकास गोयल, युवा महासचिव संदीप गर्ग आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बच्चों के लिए राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में उकेरे रंग
ये भी पढ़ें : प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के विजेता को 28 सितंबर को नकद पुरस्कार – डॉ. जगदीश गुप्ता
ये भी पढ़ें : नगरपालिका की निर्विरोध उपप्रधान बनी मंजू कौशिक
ये भी पढ़ें : अग्रवाल वैश्य समाज ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप
Connect With Us: Twitter Facebook