गगन बावा, गुरदासपुर:
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से घोषित 130सूत्रीय एजेंडे को तैयार करते समय हर मुद्दे को ध्यान में रखा गया है। प्रदेश में अकाली सरकार बनने पर इस एजेंडे के लागू होने से जहां हर वर्ग के लोगों को सुविधा मिलेगी, वहीं प्रदेश में खुशहाली का दौर आएगा। यह बात शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने कहीं?। उन्होंने कहा कि लोग महंगे पेट्रोल और डीजल से दुखी हैं। अकाली बसपा सरकार बनने पर किसानों को डीजल ?10 प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। इसके अलावा नीले कार्ड रखने वाली महिलाओं को हर माह ?2000 दिए जाएंगे और महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए तैयार योजना के तहत एक लाख नौजवानों को सरकारी व निजी क्षेत्र में 10 लाख नकरियां मिलेंगी।
विदेश जाने के इच्छुक बच्चों को फ्री आईलेट्स कोचिंग और 10 लाख के ब्याज मुक्त शिक्षा कर्ज दिए जाएंगे।बब्बेहाली ने कहा कि सरकार बनने पर हर परिवार को 400 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। अगर किसी उपभोक्ता का बिल 600 यूनिट आता है तो उसे केवल 200 यूनिट बिल का भुगतान ही करना होगा। यही नहीं कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में कानून भी पास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस एजेंडे में सुविधाओं का विशेष उल्लेख है। हर परिवार के लिए 10 लाख रुपए सेहत बीमा योजना का भी ऐलान किया गया है। हर जिले में 500 बेड वाली सरकारी मेडिकल कॉलेज भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों व ठेका कर्मियों की सरकार बनने पर सेवाएं रेगुलर की जाएंगी। इस एजेंडे के अलावा आने वाले दिनों में शिरोमणि अकाली दल की ओर से पंजाब के हित में और भी कई फैसले लेकर उनका ऐलान किया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.