अग्रवाल वैश्य समाज का खुला अधिवेशन 24 अप्रैल को Agarwal Vaish Samaj

0
452
Agarwal Vaish Samaj
Agarwal Vaish Samaj

मनोज वर्मा,कैथल:
Agarwal Vaish Samaj : अग्रवाल वैश्य समाज के कैथल जिलाध्यक्ष सुशील बिंदलिश ने बताया कि, अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हरिद्वार में आयोजित युवा प्रशिक्षण शिविर के पश्चात 24 अप्रैल की सायं 6 बजे आयोजित की जाएगी।

Read Also : पंजाब के राज्यपाल से पंजाब के मुद्दों को लेकर नवजोत सिद्धू मिले Navjot Singh Sidhu, Former President Of Congress Committee

क्रियाकलापों पर तैयार की जाएगी रणनीति (Agarwal Vaish Samaj)

ये बैठक समाज के खुले अधिवेशन के दौरान रखी गई है। उन्होंने बताया कि, प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में आयोजित इस खुले अधिवेशन में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव, संगठन विस्तार तथा भविष्य के क्रियाकलापों पर रणनीति तैयार की जाएगी।

विराट कवि सम्मेलन का भी रखा गया आयोजन (Agarwal Vaish Samaj)

जिलाध्यक्ष ने बताया कि, खुले अधिवेशन के पश्चात विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी रखा गया है। (Latest Kaithal News) कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि राजेश चेतन, डॉ. रसिक गुप्ता, राजेश अग्रवाल तथा संदीप शजर कविता पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि, खुले अधिवेशन तथा कवि सम्मेलन में प्रदेशभर के वैश्य बंधु उपस्थित रहेंगे।

Read Also : सड़कों पर उतरे किसान, भाजपा सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन: Strong Demonstration Aagainst BJP Governmen

Read Also : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आज विश्वविद्यालय की 59वीं वार्षिक वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया University’s 59th Annual Finance Committee Meeting

Connect With Us : Twitter Facebook