Aaj Samaj (आज समाज),Agarwal Charitable Trust, पानीपत: चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सुरेंद्र मित्तल, प्रधान तुलसी सिंगला ने शहर के लिए बहुत ही पुनीत कार्य किया है। अगर कोई गरीब व्यक्ति बहुत बीमार हो जाता था और वेंटिलेटर पर चला जाता था उसे एंबुलेंस लेने में असुविधा होती थी। अब वह जन सेवा दल सिविल अस्पताल से बहुत ही न्यूनतम रेट पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को ले सकता है। अगर वह बिल्कुल असमर्थ है तो उन्हें फ्री भी भेजा जाएगा।  उप प्रधान अनिल बंसल और सचिव ईश्वर अग्रवाल का कहना है कि समय-समय पर यह ट्रस्ट जन सेवा दल का सहयोग करती है। कोषाध्यक्ष जोगिंदर गोयल सह सचिव सूरज प्रकाश तायल ने बताया कि इसमें डिफाइब्रिलेटर मशीन है।

जो भी मरीज इस एंबुलेंस में जाए वह स्वस्थ होकर वापस लौटे

अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने जन सेवा दल के प्रधान कृष्ण मनचंदा, सचिव चमन गुलाटी को एंबुलेंस की चाबी सौंपी। सचिव चमन गुलाटी ने तहे दिल से सभी का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा हर गरीब मरीज की पूरी सेवा होगी। एंबुलेंस में वेंटिलेटर जीवन रक्षक मशीन यह जन सेवा दल रजिस्टर्ड पानीपत के पास उपलब्ध हो गई है, पानीपत जन सेवा दल जो कि पहले से ही गरीबों की सेवा कर रही है। अब जो मशीन गरीब बेसहारा वैभव पानीपत से अन्य शहरों में जीवन रक्षक मशीन वैलिडेटर पर माइनर दर पर ले जा सकते हैं फ्री सेवा भी उपलब्ध है, इसमें जन सेवा दल की पूरी टीम प्रधान कृष्ण मनचंदा, राजकुमार मनोचा, चमन गुलाटी, कपिल ग्रोवर, कमल गुलाटी, श्याम लाल खूंगर, राजकुमार कथुरिया, जगदीश, कपूर, सुभाष व जन सेवा दल की पूरी टीम मौजूद रहे और उसके बाद का शिविर मंदिर में ले जाकर श्याम पंडित से भी पूजा अर्चना की गई और भगवान से प्रार्थना की गई जो भी मरीज इसमें जाए वह स्वस्थ होकर वापस लौटे।