आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Agarwal Bania Samaj : शनिवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न इकाइयों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बताया गया कि महाराजा अग्रसेन के वंशज अग्रवाल बनिया समाज का इतिहास हमेशा ही गौरवशाली रहा है। ज़िला अध्यक्ष शिव कुमार मित्तल ने बताया कि आज भी बनिया समाज के लोग देश या विदेश में कही भी रहते है फिर भी अपने पुराने शहर या गांव को नहीं भूलते व गांव या शहर में होने वाले कोई भी धर्मार्थ कार्य में इनका विशेष योगदान रहता है। ऐसे में किसी समाज विशेष के लिए हरियाणा के नारनौंद से विधायक राजकुमार गौतम के द्वारा बनिया समाज पर सांप बिच्छू जैसी टिप्पणी करना निंदनीय, अशोभनीय एवं अवांछित है। Agarwal Bania Samaj
माफी नहीं मांगी जाती तो सड़क जाम
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष संदीप जिंदल एडवोकेट ने बताया कि अगर ऐसी टिप्पणी और अन्य किसी जाति विशेष के बारे में होती तो अब तक सड़कें जाम हो जाती, पर हमारी जाति शांति को सूचक है। पर अगर माफी नहीं मांगी जाती तो हम सड़क जाम करने में भी नही हिचकेंगे। इस तरह की टिप्पणियों से समाज में भ्रांतियां पैदा होती है। हम इस प्रकार की टिप्पणियों की घोर निंदा करते हैं तथा मांग करते हैं कि विधायक रामकुमार गौतम अपने टिप्पणी को वापस लें तथा अग्रवाल समाज से माफी मांगे। Agarwal Bania Samaj
READ ALSO : ब्रह्माकुमारीज का प्रभु समर्पण कार्यक्रम 20 को Prabhu Samarpan Program
बनिया समाज ने आजादी की लड़ाई में पूरा योगदान दिया Agarwal Bania Samaj
इस अवसर पर जिला चैयरमेन सुरेश गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल बनिया समाज द्वारा शायद कभी भी किसी व्यक्ति या समाज को हानि नहीं पहुंचाई होगी व हमेशा ही विपत्ति के समय देश व समाज के लिए आगे रहा है। यदि हम इतिहास पर नजर डाले तो देखेंगे कि आजादी की लड़ाई में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाला लाजपतराय जैसे नेता बनिया समाज से ही थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में पूरा योगदान दिया। बनिया समाज को हमेशा से ही दानवीर व बुद्धिमान माना गया है। देश में जितनी भी धर्मशाला या मंदिर बने हैं अथवा धार्मिक और सामाजिक अथवा चिकित्सकीय सेवा कार्य होते हैं, उसमें बनिया समाज का अहम योगदान रहा है। वर्षो से चली आ रही परंपरा में ब्राह्मण व बनियों को एक ही माना जाता रहा है। Agarwal Bania Samaj
ये रहे मौजूद
बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला पानीपत इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार मित्तल, चेयरमैन सुरेश गुप्ता, हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज सिंगला, अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष अशोक गर्ग, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट संदीप जिंदल, युवा ग्रामीण अध्यक्ष जयकुमार बिंदल, ईशराणा, अध्यक्ष गंगा गुप्ता, अंकुश बंसल, करन जिंदल, भोपेश अग्रवाल, मुकेश गर्ग, बिकुल बिंदल, प्रमोद बंसल
उपस्थित रहे। Agarwal Bania Samaj
READ ALSO : भारत विकास परिषद ने मनाया परिवार मिलन समारोह Parivaar Milan Samaaroh
Connect With Us : Twitter Facebook