यमुनानगर: प्रतिमा के लिए फिर विरोध, लगाया जाम

0
384
Rajput community jamming
Rajput community jamming

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
राजपूत समाज के लोगों ने कमानी चौक पर जाम लगा दिया। सुबह समाज के लोग जगाधरी मंडी में प्रदर्शन करने पहुंचे थे । यहां से रोष मार्च निकालते हुए कमानी चौक (महाराणा प्रताप चौक्) पर पहुंचे । उनकी मांग थी कि जगाधरी में छछरौली रोड पर त्रिवेणी चौक पर राजा मिहिर भोज की जो मूर्ति लगाई गई है उस पर गुर्जर लिखना गलता है। क्योंकि वे राजपूत थे। करीब आधा घंटा यहां पर जाम लगाकर रखा। डीसी गिरीश अरोड़ा और एसपी कमलदीप गोयल ने उन्हें समझाया। जिसके बाद उन्होंने डेढ़ बजे जाम खोल दिया। इस दौरान शहर में हर तरफ जाम लग गया। शनिवार को शहर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा थी। इससे काफी परीक्षार्थी जाम में फंस गए। राजपूत समाज के रामबीर तिगरा, योगेंद्र चौहान, बिमलेश, रिंकू राणा, कुशपाल, सागर चंडीगढ़, सुबोध राणा, सलिंद्र राणा, विनोद राणा, लक्की राणा, जंगशेर राणा और सागर प्रताप ने कहा कि राजपूत समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। राजा मिहिर भोज की प्रतिमा का जगाधरी में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अनावरण किया। प्रतिमा पर मिहिर भोज के नाम के साथ गुर्जर लगाया गया। जबकि वे गुर्जर नहीं हैं। इसको लेकर पहले भी राजपूत समाज के लोगों ने विरोध किया था। वहीं अब अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से फरीदाबाद के अनंगपुर में दिल्ली के समा्रट महाराजा अनंगपाल तोमर व समा्रट मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार सम्राट बताकर आठ अगस्त को उनकी प्रतिमा क अनावरण केंद्रिय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और अन्य नेता करेंगे। इसका वे विरोध कर रहे हैं। इसलिए सड़कों पर उतरना पड़ा।
यहां पर लगी है मूर्ति: छछरौली रोड जगाधरी में त्रिवेणी चौक का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक रखा गया। यहां पर उनकी प्रतिमा लगवाई गई। जिसका सात मार्च को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अनावरण किया था। गुर्जर समाज के लोग कहते हैं कि मिहिर भोज गुर्जर समाज से थे। इसलिए उन्होंने उनके नाम के साथ गुर्जर लगाया।