चंडीगढ़। कोरोना वायरस का आतंक विश्व के कई देशों में देखने को मिल रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस ने चारों ओर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अब चीन के इस वायरस को डब्लू एच ओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से नए महामारी घोषित कर दिया गया है। कोरोनोवायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित के बाद अब भारत में हरियाणा पहला ऐसा राज्य बना है जिसने इस घातक कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट में कहा, कोविड-19 हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 44 संदिग्ध मामलों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है, जिनमें में 38 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और छह रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हरियाणा में हर स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग होम, अस्पतालों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में ऐसे व्यक्ति ढूंढे जा रहे हैं, जिन्होंने बीते 14 दिन के अंदर विदेश यात्रा की है। सरकार इस तरह के लोगों से अपील कर रही है कि वह खुद को अगले 14 दिनों तक खुद को अलग-थलग रखें। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्यपाल ने कोरोना वायरस को लेकर नई रेगुलेशंस जारी की है। राज्यपाल द्वारा जारी किए गए इस आदेश को हरियाणा महामारी कोविड-19 रेगुलराइजेशन 2020 नाम दिया गया है। प्रत्येक जिले के जिला अधिकारी, एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य सर्जन व सिविल सर्जन अधिकारियों को कोरोना वायरस की रोकथाम की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा के राज्यपाल ने अपने आदेश में कहा कि राज्य के प्रत्येक प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के पास संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि रोगियों को तुरंत उपचार मुहैया कराया जा सके।