Punjab Farmer Protest : चलने-फिरने के बाद अब बैठने में भी असमर्थ हुए डल्लेवाल

0
110
Punjab Farmer Protest : चलने-फिरने के बाद अब बैठने में भी असमर्थ हुए डल्लेवाल
Punjab Farmer Protest : चलने-फिरने के बाद अब बैठने में भी असमर्थ हुए डल्लेवाल

आज 36वें दिन में प्रवेश कर गया अनशन, खनौरी बॉर्डर पर पुलिस बलों की तैनाती में वृद्धि 

Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों के हक के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार वृद्ध किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 36वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बुजुर्ग किसान नेता की हालत काफी ज्यादा चिंताजनक है। आज उनकी सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। दूसरी तरफ किसान नेता किसी भी कीमत पर अपना अनशन तोड़ने को तैयार नहीं है।

किसान नेता के पक्ष में कल किसान संगठनों ने प्रदेश बंद का आह्वान किया था। वहीं हरियाणा की कई खाप जल्द ही जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसान आंदोलन में उतर सकती हैं। जिसके चलते पंजाब से चलकर यह आंदोलन पूरे देश में फैल सकता है।

हमारा आंदोलन केंद्र के खिलाफ : पंधेर

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हमारा आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ है। क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की मांगों को मानने और किसानों से बात करने के लिए तैयार नहीं है। पंधेर ने कहा कि शंभू व खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी से किसानों का धरना चल रहा है। खनौरी में एंबुलेंस तैनात की गई है। सरकार की हर कोशिश का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए किसान तैयार हैं। पंधेर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री 3 करोड़ पंजाबियों को चैलेंज कर रहे हैं।

डल्लेवाल को उठाने की कोशिश में सरकार

पंधेर ने कहा कि भगवंत मान सरकार का दावा है कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और खड़े रहेगी, लेकिन अंदर खाते वह केंद्र का साथ दे रहे हैं। पंधेर ने पंजाब सीएम मान को चेतावनी दी है कि खनौरी बॉर्डर पर जो पुलिस फोर्स तैनात की है उसे हटा दें। बॉर्डर पर पटियाला रेंज की 5000 फोर्स तैनात है। खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को वहां से उठाने और उनका अनशन खत्म करने की साजिश हो रही है। इसलिए पंजाब में जितने भी धरने पर किसान बैठे हैं वह खनौरी बॉर्डर आने के लिए तैयार रहें।

ये भी पढ़ें : Punjab News : 12,809 एकड़ पंचायत भूमि कब्जा मुक्त की : सौंद

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री