रविवार और सोमवार को कम हुआ था एक्यूआई
दिल्ली में स्कूल और कॉलेज खोलने की तैयारी
Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : दो दिन कुछ राहत के बाद मंगलवार को एक बार फिर से एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। जिसके चलते फिर से हवा जहरीली हो गई। विशेषज्ञों ने यह उम्मीद जताई थी कि कुछ दिन राहत मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और मंगलवार को एक बार फिर से राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई गई। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली एनसीआर में स्कूल व कॉलेज दोबारा से शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। सोमवार देर रात वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे-चौथे चरण (ग्रेप 3 व 4) की पाबंदियों में ढील दी है। आयोग ने शैक्षणिक संस्थाओं, स्कूलों-कॉलेजों में सभी कक्षाएं हाइब्रिड तरीके में शुरू करने की अनुमति दे दी है। अब दिल्ली के साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक के स्कूल आॅफलाइन व आॅनलाइन पढ़ाई करा सकेंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी
आयोग ने यह दिए आदेश
आयोग ने सोमवार को नवीनतम आदेश में शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े नियमों में छूट दी है, जो तत्काल लागू हो गई हैं। आदेश में कहा है, दिल्ली-एनसीआर की राज्य सरकारें सुनिश्चित करेंगी कि स्कूलों व कॉलेजों में 12वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाई जाएं। इसके मायने हैं, जहां आॅनलाइन की सुविधा होगी, वहां छात्रों को स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी। आयोग ने आदेश में स्पष्ट किया, पढ़ाई के लिए आॅनलाइन मोड का उपयोग करने का विकल्प छात्रों व उनके अभिभावकों के पास होगा।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : मुठभेड़ के बाद हथियारों सहित दो गैंगस्टर काबू
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना