‘भूल भुलैया 2’ के टीजर रिलीज के बाद नया पोस्टर आया सामने

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था। 'भूल भुलैया 2' के मेकर्स अलग-अलग मोशन पोस्टर के जरिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने में लगे हैं। अकेले टीजर में कार्तिक की एंट्री से ही फैंस दीवाने हो गए थे।

0
487
'भूल भुलैया 2' के टीजर रिलीज के बाद नया पोस्टर आया सामने
'भूल भुलैया 2' के टीजर रिलीज के बाद नया पोस्टर आया सामने

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था। मेकर्स अलग-अलग मोशन पोस्टर के जरिए दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने में लगे हुए हैं। टीजर में ही कार्तिक की एंट्री से फैंस उनके दीवाने हो गए थे। फैंस अपने एक्साइटमेंट को नहीं रोक पाए कि अब एक और नया पोस्टर सामने आया है और रूह बाबा हमेशा की तरह कूल लग रहे हैं, और डायन के साथ काफी फ्रेंडली भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : करीना कपूर खान ने जुल्फें लहराते हुए नए लुक में कराया फोटोशूट

'भूल भुलैया 2' के टीजर रिलीज के बाद नया पोस्टर आया सामने
‘भूल भुलैया 2’ के टीजर रिलीज के बाद नया पोस्टर आया सामने

कार्तिक ने अपनी हॉरर कॉमेडी के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह रूह बाबा के गेटअप में नजर आ रहे हैं और चुड़ैलों से घिरे हुए हैं। इस पोस्टर में एक्टर को खुशी से हाथ जोड़े हुए एक सोफे पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि 4 अन्य भूतनियां उनके चारों ओर बैठी हैं और मंजुलिका उनके पीछे हवा में हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “मिलिए मेरी सहेलियों से #रूहबाबा”।

ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज 

Kartik Aaryan aka Rooh baba introduces his spooky 'saheliyan' in new 'Bhool  Bhulaiyaa 2' poster – ThePrint

कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर फैंस के साथ कई सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतना हॉट बाबा होगा तो भूत को भी प्यार हो जाएगा।” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “कहीं आपको देखकर मंजुलिका भी फिदा ना हो जाए।”

इससे पहले एक-एक कर फिल्म की एक्ट्रेसेस कियारा आडवाणी और तब्बू का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया था। आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन, परेश रावल, अमीषा पटेल और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें : क्या अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन करेंगी बॉलीवुड में एंट्री?

ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty ने फिल्म केजीएफ 2 के ‘रॉकी भाई’ के आइकॉनिक डायलॉग को अपने अंदाज में बोला

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook