डा. कफली को इलाहाबाद हाईकोर्ट से आखिरकार रिहाई मिल गई। मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर डा. कफील को रिहा किया गया। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर खुशी जाहिर की और इसी के साथ उन्होंने सांसद आजम खां का भी जिक्र किया। अखिलेश नेकहा कि सांसद आजम खां को भी जल्द न्याय मिले। उन्होंने बुधवार सुबह एक ट्वीट में लिखा कि डॉ. कफील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफपसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है। हालांकि इस मौके पर अखिलेश यादव अपने सांसद आजम खां का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने जल्द ही आजम की रिहाई की भी मांग कर डाली। उन्होंनेट्विटर पर लिखा कि उम्मीद है झूठे मुकदमों में फंसाये गए आजम खां को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा। सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता। बता दें कि आजम खां रामपुर सीट से लोकसभा के सांसद हैं और फिलहाल सीतापुर जेल में कैद हैं। उन पर अस्सी मुकद्दमे चल रहे हैं। उनके खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने से लेकर किताब और बकरी चोरी करने तक के मुकदमे दर्ज हैं।