After the party’s action, Pragya said, ‘Sometimes a whirlwind of lies …’पार्टी की कार्रवाई के बाद प्रज्ञा ने कहा, ‘कभी कभी झूठ का बवंडर…’

0
344

नई दिल्ली। भाजपा की नेता प्रज्ञा ठाकुर ने दूसरी बार नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया और जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को भोपाल की सांसद ने देशभक्त कहा था जिसके कारण कांग्रेस और विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद भाजपा की आरे से प्रज्ञा ठाकुर को रक्षामंत्रालय की कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर से ट्वीट कर अपना रुख साफ किया। रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति से हटाए जाने के उन्होंने ट्वीट किया कि कभी-2 झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन मे भी रात लगने लगती है किन्तु सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता पलभर के बबण्डर मे लोग भ्रमित न हों सूर्य का प्रकाश स्थाई है। सत्य यही है कि कल मैने ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस। हालांकि भाजपा की ओर से प्रज्ञा ठाकुर के विवादास्पद बयान की कठोर निंदा की गई। रक्षा मंत्री ने भी संसद सत्र के दौरान उनके पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पर रोक भी लगा दी थी। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा, लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करती है, पार्टी ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करती। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, ‘हमने निर्णय किया है कि ठाकुर संसद सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।’