नई दिल्ली। जम्मू-कशमीर मेंकेंद्र सरकार द्वारा धारा-370 हटाए जाने के बाद अब वहांके स्थायी निवासी के रूप में बिहार के आईएएस अधिकारी नवीन कुमार को मान्यता मिल गई। आर्टिकल-370 हटने के बाद अब नवीन कुमार डोमिसाइल सर्टिफिकेट पाने वाले पहले आईएएस अधिकारी हैं। गौरतबल है कि केंद्र सरकार ने 2019 के अगस्त मेंजम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटा दिया था। अब नियम के अनुसार जो भी 15 साल से ज्यादा समय से जम्मू-कश्मीर में रह रहा हो वह केंद्र शासित प्रदेश का स्थायी निवासी हो सकता है। वह जम्मू-कश्मीर का डोमिसाइल सर्टिफिकेट ले कर वहां का स्थायी निवासी बन सकता है। जम्मू के बाहू में तहसीलदार रोहित शर्मा ने आईएएस अधिकारी को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देते हुए कहा, ‘देवकांत चौधरी के बेटे नवीन कुमार जोकि वर्तमान समय में जम्मू के गांधी नगर के निवासी हैं, उन्हें यह सर्टिफिकेट दिया गया है।’उन्होंने कहा, ‘आवेदक जम्मू-कश्मीर अनुदान नियम प्रमाणपत्र नियम 2020 के नियम 5 के निम्नलिखित खंड के संदर्भ में डोमिसाइल सर्टिफिकेट का पात्र है।’ नवीन कुमार वर्ष 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बिहार से आते हैं।