कोर्ट की फटकार के बाद केआरके ने खोला नया यूट्यूब चैनल

0
562
krk-mika image
krk-mika image

सुपरस्टार सलमान खान से पंगा लेने के बाद पिछले काफी दिनों से केआरके (कमाल राशिद खान) सुर्खियों में बने हुए थे। केआरके ने सलमान खान को काफी खरी खोटी सुनाई थी और उनकी फिल्म ‘राधे’ का निगेटिव रिव्यू भी किया था। सिर्फ यही नहीं केआरके ने सलमान पर कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद सलमान खान की टीम ने केआरके पर मानहानि का दावा ठोक दिया था। बुधवार को सलमान खान द्वारा केआरके पर किए गए मानहानि मामले की सुनवाई हुई। वहीं, दूसरी तरफ एक लंबे समय से कमाल और पंजाबी सिंगर मीका सिंह के बीच विवाद चल रहा है। हाल ही में यूट्यूब ने केआरके के चैनल को ब्लॉक कर दिया था।

जिसके बाद अब केआरके ने अपना नया यूट्यूब चैनल फैंस के सामने पेश किया है। बता दें कि हाल ही में मीका सिंह ने ‘केआरके कुत्ता’ गाना बनाया था, जिसका जवाब कमाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सॉन्ग लॉन्च करके दिया था। कमाल के इस गाने को यूट्यूब ने प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन बताया था। इसी बीच केआरके ने नया चैनल शुरू करके अब मीका पर फिर से निशाना साधा है। केआरके ने यूट्यूब पर पक्षपात का आरोप लगाया था। अब उन्होंने नए चैनल के जरिए अपनी बात रखना शुरू कर दिया है। अपने नए चैनल की जानकारी उन्होंने खुद दी है। ट्विटर पर चैनल का लिंक साझा करते हुए कमाल ने लिखा है कि मित्रों, ये मेरा नया यूट्यूब चैनल है, अब यहां पर फुल धमाल होगा। मीका के बेशर्म चमचे। साथ ही केआरके ने अपने नए चैनल पर मीका के साथ साथ विंदू दारा सिंह, सिंगर तोशी, अली कुली मिर्जा, रघु पर कई आरोप लगाए हैं, उन्होंने इन चारों को मीका का दलाल बताया है।