Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: बिलासपुर में दिल्ली जयपुर हाईवे पर सीएनजी पंप के पास दिल्ली की तरफ से आए ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक ट्रक के आगे फंस गई और 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव बहोड़ा कला निवासी विपुल अपने दोस्त पटौदी के वार्ड दस निवासी अभय जीत चौहान के साथ बाइक से शनिवार शाम बिलासपुर गए थे। जब यह वापस घर जा रहे थे, इसी दौरान बिलासपुर चौक से आगे सीएनजी पंप के पास दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर लगने से बाइक ट्रक के आगे फंस गई और 50 मीटर तक घिसटी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है। 23 वर्षीय विपुल और 18 वर्षीय अभयजीत पढ़ाई करते थे। उधर, सीवर लाइन में लीकेज होने से शनिवार को बसई को जाने वाली मुख्य सड़क धंस गई। मनोहर नगर के समीप सड़क में लगभग दस से बारह फुट गहरा गड्ढा हो गया। सड़क धंसने के बाद बसई रोड पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारी पहुंचे। कोई हादसा न हो, इसको लेकर गड्ढे के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि दो दिनों में सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और सड़क पर ट्रैफिक की आवाजाही सामान्य हो जाएगी। बता दें कि पूरे शहर की सड़कों में गड्ढे होने के कारण खस्ता हाल हो चुकी हैं। सड़कों पर वाहन खराब हो रहे हैं। सड़कें धंसने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रात के समय सड़कों पर चलने के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है।
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। वेद प्रचार मंडल एवं आर्य समाज महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वेद…
EPFO Update : EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों…
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…
Ration Card holders News : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी। सरसों और रिफाइंड तेल…
(Kaithal News) कैथल l इंदिरा गांधी (पी. जी.)महिला महाविद्यालय कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग…
510 मरीजों ने उठाया शिविर का फायदा (Sirsa News) सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स…