Himachal News Update (आज समाज) शिमला। जुब्बल के शुराचली क्षेत्र के अंतर्गत झगटान में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश सरकार एक बार फिर मजबूत स्थिति में आ गयी है। सरकार को अस्थिर करने के जो प्रयास किये जा रहे थे वह सभी विफल साबित हुए है। प्रदेश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और प्रदेश की जनता की सेवा करेगी।
इससे पूर्व रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत थाना और मांदल में पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों एवं विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और चरणबद्ध ढंग से निवारण का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, हिमफेड के चेयरमैन भीमसिंह झौटा, बीडीसी सदस्य विद्या डोगरा, प्रधान ग्राम पंचायत नीतू नेगी, उप प्रधान, सरलेश झगटा, नवयुवक मण्डल के प्रधान यशवंत मांटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल दीपक कालटा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, उपमंडल दंडाधिकारी जुब्बल तथा अन्य विभागों के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।