Himachal News : संजोली के बाद अब मंडी में मस्जिद निर्माण पर बवाल

0
124
संजोली के बाद अब मंडी में मस्जिद निर्माण पर बवाल
संजोली के बाद अब मंडी में मस्जिद निर्माण पर बवाल

भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लिया वाटर कैनन का सहारा

Himachal News (आज समाज), मंडी : प्रदेश के शिमला के संजौली में कथित अवैध मस्जिद का बवाल अभी थमा भी नहीं है कि मंडी में अब मस्जिद को लेकर बवाल हो गया है। यहां पर भी भीड़ के उग्र होने के बाद पुलिस ने उसे त्तितर-बित्तर करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया। जिसके बाद यहां भी स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। जानकारी के अुनसार मंडी जिला मुख्यालय के जेल रोड में बिना नक्शा पास करवाए मस्जिद में किए गए निर्माण कार्य के विरोध में मंडी शहर में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू किया।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद संगठनों ने चौहाटा बाजार की तरफ रैली निकाली। इसके बाद स्कूल बाजार से जेलरोड की तरफ जाते ही प्रदर्शन उग्र हो गया। बेकाबू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। उधर, भगदड़ में बहुत से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। कई प्रदर्शनकारी पानी की बौछारों के लगने से मौके से हट गए। जबकि एक युवती की तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रांत महामंत्री तुषार डोगरा ने  शिमला में प्रत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि हिंदू सहनशील है, कमजोर नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिदें बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने प्रदेश के तमाम व्यवसायियों से 14 सितंबर को दो घंटे के लिए अपनी दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया, ताकि सरकार के खिलाफ एकजुटता जाहिर की जा सके।