कहा- जल्द शुरू कराया जएगा दिल्ली से पानीपत रैपिड मैट्रो का काम
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार को चंडीगढ़ जाते समय कुछ समय के लिए सोनीपत के गन्नौर में रूके। यहां से सीएम गुप्ति धाम में पहुंचे। यहां पर सीएम ने गुप्ति सागर महाराज के दर्शन कर उनका आशर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा आदि लोग सीएम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गन्नौर में स्थित अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा।
बवाना से कुंडली तक मेट्रो को मिली मंजूरी
उन्होंने कहा कि बवाना से कुंडली तक मेट्रो को मंजूरी मिल चुकी है और उस पर काम भी शुरू हो चुका है। रैपिड रेल को लेकर उन्होंने कहा कि एनएच-44 पर वाहनों का दबाव ज्यादा है ऐसे में दिल्ली से पानीपत रैपिड मैट्रो का काम भी जल्द शुरू कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में घनी धुंध जनजीवन अस्त-व्यस्त, विजिबिलिटी जीरो, कल से बारिश के आसार