After Nawaz Sharif, former Pakistan President Zardari should also get bail on health grounds: नवाज शरीफ के बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को भी चाहिए स्वास्थ्य के आधार जमानत

0
213

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य के आधारा पर पाकिस्तान कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी थी। वह लंदन में अपना इलाज कराने पहुंचे थे। अब बीमारी का हवाला देकर अपनी जमानत के लिए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी इस्लामाबाद उच्च न्यायालय पहुंचे हैं। भ्रष्टाचार के दो मामलों आसिफ अली जरदारी जेल में हैं। पूर्व राष्ट्रपति 64 वर्षीय आसिफ अली जरदारी धन शोधन घोटाले मामले में जेल में हैं। उनकी जमानत अर्जी फर्जी बैंक खातों के मामले के संबंध में खारिज हुई थी जिसके बाद उन्हें जून में गिरफ्तार किया था। यह मामला बड़े पैमाने पर धन शोधन घोटाले से जुड़ा है जिसकी जांच पहले संघीय जांच एजेंसी ने की थी। उन्होंने अपने खिलाफ पार्क लेन और धन शोधन मामलों में दो अलग-अलग याचिका डाली है। याचिका में दलील दी गई है कि जरदारी को उनके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई खत्म होने तक जमानत दी जानी चाहिए। जरदारी का अभी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में इलाज चल रहा है।