After Maharashtra, there will be a miracle in Goa as well – Sanjay Raut: महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में भी होगा चमत्कार-संजय राउत

0
283

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन समाप्त हो गया। महाराष्ट्र में शिवसेना ने अपना नया साथी चुन लिया। दशको पुरानी शिवसेना-भाजपा दोस्ती टूट गई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शुक्रवार को शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने एक बार फिर गोवा में नए मोर्चे का इशारा किया और कहा कि गोवा में भी कुछ अलग चमत्कार होने वाला है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के भूतपूर्व डिप्टी सीएम, विजई सरदेसाई 3 विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन करने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि एक नया राजनीतिक मोर्चा गोवा में आकार ले रहा है, ठीक वैसे ही जैसे महाराष्ट्र में हुआ है। जल्द ही गोवा में भी आपको एक चमत्कार दिखाई देगा। बता दें कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में रायगढ़ किले के पुनरूद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए और उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के किसानों के लिए ठोस कदम उठायेगी।