आज समाज, नई दिल्ली: Apoorva Mukhija: पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा एक और नए हंगामे में फंस गई हैं। इस बार मामला एक कॉन्सर्ट में उनके बर्ताव से जुड़ा है। जिसमें अपूर्वा सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में हंगामा करती दिखाई दे रही हैं।
फोन के फ्लैश के साथ वीडियो बना रही
Apoorva spotted causing trouble at Sabrina Carpenter’s concert in Paris
byu/CapybaraRizz inInstaCelebsGossip
दरअसल, रेडिट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें अपूर्वा मखीजा सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। वह खुशी से डांस कर रही हैं, लिप-सिंगिंग कर रही हैं और अपने फोन के फ्लैश के साथ वीडियो बना रही है।हालांकि, उनका यह बर्ताव वहां मौजूद कई लोगों को पसंद नहीं आया।
अपूर्वा की हरकतों से सिक्योरिटी गार्ड परेशान
इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक सिक्योरिटी गार्ड अपूर्वा की हरकतों से परेशान होकर उन्हें टॉर्च से लाइट दिखाता है और उनकी सीट पर जाने के लिए कहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट में मौजूद लोग उनके फोन के फ्लैश से परेशान हो रहे थे और सिक्योरिटी ने उन्हें ऐसा करने से रोका। लेकिन अपूर्वा ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और अपना वीडियो रिकॉर्ड करना जारी रखा। इस पर वहां मौजूद लोग और ज्यादा नाराज हो गए।
मैं थप्पड़ मार दूंगी उनको
वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि अपूर्वा मखीजा किसी से बहस कर रही हैं, हालांकि उनका कहना ठीक से समझ नहीं आ रहा है। लेकिन अंत में वह गुस्से में कहती हैं – “मैं थप्पड़ मार दूंगी उनको।”
उनका यह बयान लोगों को और ज्यादा गुस्सा दिला गया, और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की। लोग अपूर्वा को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।