रास्ता भटक कर गुम हुए बच्चों को तलाश कर परिजनों से मिलवाया पुलिस ने

0
233
After finding the missing children, the police introduced them to the relatives.
After finding the missing children, the police introduced them to the relatives.

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
थाना सतनाली की पुलिस टीम के द्वारा घर से बिछड़े 5 बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया है। सतनाली क्षेत्र में श्यामपुरा के पांच बच्चे साइकिल चलाते हुए घर से दूर निकल गए और रास्ता भटक गए। काफी समय बाद भी जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने थाना सतनाली पुलिस को सूचना दी और बताया कि बच्चे काफी समय पहले साइकिल चलाते हुए घर से निकले थे और अब तक घर नहीं पहुंचे हैं। इस पर थाना सतनाली प्रबंधक निरीक्षक जगराम और उनकी टीम बच्चों की तलाश में जुट गई। क्षेत्र के लोगों से पूछते हुए पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक लगातार बच्चों की खोज करते हुए बच्चों को थाना बाढड़ा के क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

परिजनों से मिलवाया पुलिस ने

जानकारी के मुताबिक श्यामपुरा क्षेत्र के रहने वाले पांच बच्चे दिन के समय घर से साइकिल चलाने के लिए निकले थे। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो अभिभावकों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने अपनी गली और आसपास बच्चों को ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच उन्होंने थाना सतनाली पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना सतनाली पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्चो की तलाश शुरू कर दी। बच्चों की तलाश करते हुए करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने जब बच्चे को सकुशल देखा तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई, उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में करें मतदान: प्रो. रामबिलास शर्मा

ये भी पढ़ें :29 वा ज़िला राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाषण में राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook