After Delhi, now preparation of odd-even in Uttar Pradesh: दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी आॅड-ईवन की तैयारी

0
296

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण स्तर खतरनाक हो चुका है। इससे निजात पाने के उपाय तलाशे जा रहे हैं। आॅड-ईवन का फॉमूला लागू कर वाहनों से निकलने वाले धुंए और प्रदूषण को कम किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने आज से आॅड-ईवन को दिल्ली में लागू किया। इस फॉमूले को अब यूपी सरकार भी अपना सकती है। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के अनुसार यूपी की योगी सरकार भी इसे लागू करने की तैयारी में लगी हुई है। दारा सिंह चौहान ने बताया है कि यूपी की यातायात पुलिस को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं। यहां तक पुलिस महानिदेशक को भी पूरे तरीके से आॅड-ईवन लागू कराने के लिए कहा गया है। दारा सिंह चौहान ने यह भी बताया कि इसे कब से लागू करना है, इस पर अंतिम फैसला पुलिस को ही करना है। दिल्ली के साथ—साथ यूपी के कई शहरों, खासतौर से नोएडा, गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति बहुत ही खराब है। राजधानी दिल्ली में सोमवार(4 नवंबर) सुबह आठ बजे से वाहनों के लिए आॅड-ईवन लागू हो गया है। इस बार दिल्ली में सीएनजी वाहनों को भी छूट नहीं दी गई है। दिल्ली सरकार उम्मीद जता रही है कि इससे दिल्ली के प्रदूषण से लड़ने में कुछ मदद जरूर मिलेगी।