मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पंजाब का प्रभारी और सह प्रभारी बनाने पर दी प्रतिक्रिया

Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक अहम फैसला लेते हुए दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और वर्तमान में भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पंजाब में पार्टी के अहम पदों पर नियुक्त किया है। इन दोनों नेताओं की नियुक्ति पर दिल्ली कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है।

ये बोले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली में भ्रष्टाचार और लूट का परिणाम आज अरविन्द केजरीवाल दिल्ली से नदारद है और संगठन में उनकी सक्रियता लगभग शून्य दिखाई पड़ रही है। शराब घोटालों, अनैतिक लेनदेन और सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के आम आदमी पार्टी के जो नेता जमानत पर जेल से बाहर हैं, उनमें मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाकर वहां भी लूट करने के लिए नए पदाधिकारियां की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने सहयोगियों को भ्रष्टाचार में धकेलकर एक सुरक्षित दूरी बनाए रखी, जिससे उन्हें पंजाब को लूटने के लिए चार्ज दिया गया।

आप के पास नहीं बचा कोई प्रतिष्ठित नेता

देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास विश्वसनीय और प्रतिष्ठा वाला कोई नेता नहीं है, भारत के राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 17। के तहत दिल्ली के भ्रष्टाचार-विरोधी ब्यूरो (एसीबी) को मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के खिलाफ जांच की मंजूरी दे दी है ताकि भ्रष्टाचारियों को सजा मिल सके। यादव ने कहा कि सिसोदिया और जैन पंजाब को लूटने की रणनीति तैयार करेंगे। अरविन्द केजरीवाल सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को आगे की परेशानी में डालकर पंजाब के भ्रष्टाचार में दोषी बनाने के बाद स्वयं बचने की रणनीति पर चलने की साजिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट आम आदमी पार्टी पंजाब में आगामी चुनावों में परास्त होगी क्योंकि केजरीवाल सहित शीर्ष नेतृत्व किसी न किसी भ्रष्टाचार के मामलें में लिप्त है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : लापरवाही बरतने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस ने बनाया प्लान