नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की नीतियों और पीएम मोदी के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। वह चीन के खिलाफ केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंनेकहा कि पहले भी केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर मेरी चेतावनी को अनसुना किया था और अब चीन को लेकर भी वही किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कोविड-19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा। उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना। नतीजा- देश पर आपदा।’ राहुल गांधी नेकहा कि वह चीन के बारे में चेतावनी दे रहे हैलेकिन सरकार अभी भी नहीं सुन रही है। बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी पर तंज कसते हुए इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री अपनी छवि बनाने पर 100% केंद्रित हैं। भारत के संस्थान इस कार्य को करने में व्यस्त हैं। एक व्यक्ति की छवि राष्ट्रीय दृष्टि के लिए एक विकल्प नहीं है। राहुल ने एक वीडियो पोस्ट कर यह सारी बातें कहीं थीं। दो-मिनट के वीडियो में राहुल गांधी ने भारत-चीन संबंधों पर गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद चर्चा की थी। राहुल गांधी ने वीडियो में कहा था कि अगर आप चीन से ताकत से डील करें तो आप उनसे निपट सकते हैं। गांधी ने कहा कि अगर चीन ने हमारी कमजोरी पकड़ ली तो यह एक समस्या होगी। गांधी ने कहा, ‘चीन के साथ स्थिति से निपटने के लिए एक विजन, एक अंतरराष्ट्रीय विजन की जरूरत है।’