क्वारंटाइन पूरा करने के बाद कुछ इस तरह मस्ती करते नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी

0
438
team india
team india

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू हो रही लिमिटेड ओवर सीरीज का आगाज होना है। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन की कप्तानी में युवा टीम श्रीलंका पहुंची है। टीम अपना अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी है और सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया के प्लेयर्स कड़े ट्रेनिंग सेशन से पहले मस्ती के मूड़ में नजर आए। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ प्लेयर्स से बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए। शिखर धवन की अगुवाई में टीम स्विमिंग पूल मे भी एन्जॉय करते दिखे।

भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ा था। भारत की अक्टूबरझ्रनवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी टी20 साीरीज होगी। टीम में चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, वरुण चक्रवर्ती और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है। पृथ्वी शॉ, इशान किशन, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के लिे यह सीरीज अहम है क्योंकि वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप टीम में स्थान पक्का करने की कोशिश करेंगे।