After coming home from duty, Papa talk from the other terrace.: पापा duty से घर आने के बाद दूर से दूसरे छत से बात करते हैं…

0
420

 पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पूरे देश में तमाम जगहों पर ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां कहीं पर कोई मां अस्पताल में ड्यूटी करने की वजह से अपने बच्चे से नहीं मिल पा रही है ताकि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन कर सके ऐसी ही एक तस्वीर महाराष्ट्र के बीड़ जिले से आयी है जिसमें एक पुलिस अधिकारी अपने 2 साल के मासूम बच्चे से कई दिनों से मिल नहीं पा रहा है…

इस दरमियान वह और उनका छोटा सा बेटा एक दूसरे से खिड़की के पास खड़े होकर बातें करते हैं यह तस्वीरें बहुत कुछ कहते हैं जहां एक पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए दूसरे लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए अपने परिवार से दूर है।  डैडी घर क्यों नहीं आते यह वाक्य हर परिवार का बच्चा अपने माता-पिता से उनके न मिलने पर पूछता है लेकिन यहां हम आपको बीड़ जिले के ग्रामीण पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस निरीक्षक सुजीत बडे की कहानी बता रहे हैं सुजीत कई दिनों से महामारी के चलते अपने परिवार से नहीं मिल पाए हैं ऐसे में उनका 2 साल का छोटा सा मासूम बेटा हमेशा जो अपने पापा की गोद में खेलता था वह कई दिनों से पापा से मिल तक नहीं पाया है इसीलिए वह अक्सर पूछता है पापा घर क्यों नहीं आते वह वहां क्यों रहते हैं…

तस्वीर में देखिए एक पिता और पुत्र की बेहद ही प्यारी बातचीत जिसमें 2 साल का छोटा सा बच्चा जब भी उसे अपने पिता से बात करनी होती है तो वह बालकनी की तरफ आता है एक छोटा सा स्टूल  लेकर और वहीं से डैडी आ जाओ डैडी आ जाओ पुकारने लगता है अगर फोन नहीं आता है तो वह घर में कहता है कि मेरे डैडी घर में नहीं रहते वह वहां रहते हैं। स्टूल  पर खड़े होकर पिता और पुत्र बातें करते हैं जब भी सुजीत के पास में वक्त होता है तो वह अपने बेटे से ऐसे ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उसको मिलते हैं और बातें करते हैं।