After China, the virus of Karona also knocked in, Health Department issued advisory: चीन के बाद बिहार में भी करोना वायरस की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी

0
236

पटना। चीन में करोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कई लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं। अब तक यह वायरस 80 लोगों की मौत की नींद सुला चुका है। अब यह वायरस बिहार पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि एक युवती सारण जिला के छपरा नगर थाना क्षेत्र में इस वायरस की गिरफ्त में है। वह चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करती है। कुछ दिनों पहले ही वह घर लौटी है। राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। कोरोना वायरस को लेकर राज्यों ने एडवायजरी जारी की है। गया और राजगीर में चीन से आने वाले बौध धर्म से जुड़े पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इससे बचाव को लेकर सभी जिलों और स्वास्थ्य संस्थानों को एडवाइजरी भी जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि विभाग कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जा रही एडवायजरी और अपडेटेड दिशा-निदेर्शों की लगातार समीक्षा कर रहा है। बता दें कि मुंबई और जयपुर में भी सात संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है। सभी को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सुपरिटेंडेंट विमल कारक ने बताया है कि छपरा की लड़की के पीएमसीएच आने के बाद जांच के लिए सैंपल को पुणे स्थित नेशन इंस्टीट्यूट आॅफ वॉयरोलोजी भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार हैं। जानकारी के अनुसार राज्य में पर्यटन के उद्देश्य से बुद्ध सर्किट से जुड़े पर्यटन स्थलों पर चीन व उसके सीमावर्ती देशों से आने वाले सैलानियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इनमें पटना व बोधगया हवाईअड्डा पर भी विशेष रूप से नजर रखने को कहा गया है। इन स्थलों पर चीन व उसके आसपास के देशों से बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मस्थलों का दर्शन करने के लिए सैलानी आते हैं। चीन में खतरनाक कोरोनावायरस से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 लोगों के इस वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि हुई है।