After Chief Minister Tirath Singh Rawat, his wife Rashmi Rawat is also Corona positiv: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद उनकी पत्नी रश्मि रावत भी कोरोना पॉजिटिव,

0
402

देहरादून। आज देर शाम मुख्यमंत्री के चिकित्सक डॉ NS बिष्ट ने हैल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।सुखी खाँसी की शिकायत पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया है। जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में होम आईशूलेशन में रखा गया है डॉ NS बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है वह जल्द आईशूलेशन पीरियड पूरा कर हम सबके बीच होंगे।