After Britain, Bahrain approved the use of Pfizer corona vaccine: ब्रिटेन के बाद बहरीन ने दी फाइजरकेकोरोना वैक्सीन के प्रयोग को मंजूरी

0
287

दुनिया के देश इस कोरोना महामारी से परेशान हैं। लाखों लोगों इस महामारी के चपेट में आने के बाद अपना जीवन खो चुके हैं। करोड़ों अरबों लोग इसके संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब दुनिया इसकी वैक्सीन बनानेमें लगी है। फाइजर और बायोनटेक ंपनी नेमिलकर वैक्सीन को टेवलेप किया है जिसे सबसे पहले ब्रिटेन अपने यहां मंजूरी दी है। इसके बाद बहरीन दुनिया का दूसरा देश बन गया है जिसने दवा निमार्ता कंपनी फाइजर और उसके जर्मन सहयोगी बायोनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीकेको आपात प्रयोग के लिए मंजूरी दे दी है। बहरीन की सरकारी संवाद एजेंसी ने शुक्रवार रात को इसकी घोषणा की। एजेंसी ने बताया, ”उपलब्ध आंकड़ों के गहन विश्लेषण और समीक्षा के बाद बहरीन के स्वास्थ्य नियामक एजेंसी ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। हालांकि, बहरीन ने यह नहीं बताया कि उसने टीके की कितनी खुराक खरीदी है और टीकाकरण कब शुरू होगा। एसोसिएटेड प्रेस के सवाल का भी बहरीन की प्राधिकारियों ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया। बाद में फाइजर ने बताया कि बहरीन को टीके की आपूर्ति और खुराकों की संख्या सहित बिक्री का समझौता गुप्त है और विस्तृत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।