आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल कोहली को एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल आफ इंडिया ने भेजा था, जिसके बाद अब कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट एडिट कर ली है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने 27 जुलाई को इंस्ट्रग्राम पर 3 फोटो के साथ एक पोस्ट डाली थी। इसमें एक यूनिवर्सिटी का जिक्र था, जिसके छात्र टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पोस्ट के एक फोटो में विराट ने लिखा था कि ओलिंपिक में भारत की ओर से भेजे गए कुल खिलाड़ियों में से 10% इसी यूनिवर्सिटी से हैं। यह पोस्ट इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में आती थी, जिसकी गाइडलान के मुताबिक एडवरटाइजिंग का टैग देना जरूरी होता है। इस कारण एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल आफ इंडिया ने उन्हें नोटिस जारी किया था। इसके बाद विराट ने उस पोस्ट को एडिट करके उसमें पार्टनरशिप का टैग लगा दिया।