एजेंसी,नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में भारी मंदी को देखते हुए विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। धीमी अर्थव्यवस्था और आॅटो सेक्टर में आई भारी गिरावट को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि मोदी सरकार आर्थिक मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी। बता दें कि देश में आॅटो सेक्टर की परेशानी और बढ़ती जा रही है। देश में लगातार दसवें महीने अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री कम हुई है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है।” प्रियंका ने कहा, ”आॅटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट ‘प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन में नकारात्मक विकास और बाजार के टूटते भरोसे की निशानी है। ” उन्होंने सवाल किया, ”सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी? बता दें कि वाहन निर्माता संगठन ‘सियाम’ ने आकड़े जारी किए जिसमें अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रह गई। एक साल पहले अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी। भारतीय आटोमोबाइल विनिमार्ता सोसायटी (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी