मुंबई से जेद्दा और मस्कट जाने वाली इंडिगो की उड़ानों को लेकर मिली धमकी
IndiGo Flight (आज समाज), मुंबई : सोमवार को इडिगो की मुंबई से जेद्दा और मस्कट जाने वाले दो विमानों में बम होने की धमकी मिली है। इसके बाद विमानों की जांच की जा रही है। इंडिगो प्रवक्ता के मुताबिक, मुंबई से मस्कट जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ए-1275 और मुंबई से जेद्दा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ए 56 को बम की धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के मुताबिक विमान को एक अलग बे में ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।
इससे पहले मुंबई से न्यूयार्क के लिए उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया के विमान में बम होने की धकमी से सभी सकते में आ गए। चालक दल ने बिना किसी घबराहट के स्थिति को संभाला और विमान की नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी।
विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया है। न्यूयॉर्क जा रही इस फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी के बाद सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है।
आज के घटनाक्रम संबंधी जानकारी देते हुए एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि 14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला। इसके बाद सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं। ज्ञात रहे कि इससे पहले अगस्त में भी एयर इंडिया के विमान में बम होने की धमकी मिली थी लेकिन उस दौरान भी सुरक्षित लैंडिंग के बाद ऐसा कुछ नहीं मिला था।
यह भी पढ़ें : Bahraich Violence Update : बहराइच में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…