यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज अध्योध्या पहुंचे। वहां उन्होने पाचं अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। वहां उन्होंने कहा कि पांच सौ साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है। पांच अगस्त को दुनिया एक भव्य कार्यक्रम देखेगी। वह शनिवार को अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान अयोध्या के साधु-संतों सेभी मिले। सबसे पहलेसीएम ने राम जन्मभूमि में भगवान राम का दर्शन किया फिर कार्यक्रम की तैयारी के बारे मे ंविस्तार से जानकारी प्राप्त की। भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरी तरह सफल हो इसके लिए सीएम ने खुद अधिकारियों से जानकारी ली। हनुमानगढ़ी और तरासे गए पत्थरों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी अयोध्या के साधु-संतो व स्थानीय प्रशासन के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में योगी ने कहा कि 500 साल के बाद अयोध्या में ऐसा शुभ मुहूर्त आया, इस भव्य कार्यक्रम को पूरी दुनिया देखेगी। 5 अगस्त को सभी नियमों का पालन करते हुए भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा। सीएम योगी ने राम मंदिर आंदोलन में आरएसएस और वीएचपी की भूमिका का भी जिक्र किया।