20 वर्ष बाद भारत को आईपीयू में कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में स्थान मिला

0
564
After 20 Years India Got a Place In The Ipu

इंडिया न्यूज़, किगाली। India got a place in the IPU : अपराजिता सारंगी ने बुधवार को किगाली में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की कार्यकारी समिति के सदस्य पद के लिए चुनाव जीता। भारत ने 18 में से 12 वोट जीते।

अपराजिता सारंगी ने इंडोनेशिया की संसद के सांसद फडली जोन को हराया। लगभग दो दशकों के बाद अब भारत को आईपीयू कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में स्थान दिया गया है।

अपराजिता सारंगी भुवनेश्वर से सांसद हैं। 1994 बैच की ओडिशा कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (कअर) की पूर्व अधिकारी, सारंगी ने अपनी नौकरी छोड़ दी और 27 नवंबर 2018 को 2019 का भारतीय आम चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में शामिल हो गईं। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है : कार्तिक शर्मा

ये भी पढ़ें : जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.