नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ज्यादातर समय तल्ख ही रहते हैं। इसका खामियाजा दोनों देशों के खिलाड़ियों और कलाकारों को भुगतना पड़ता है। लेकिन दोनों देशों के कुछ खिलाड़ी और कलाकार ऐसे भी हैं, जिनके दिलों में एक दूसरे के लिए सम्मान बरकरार है। ये लोग दोनों देशों के बीच राजनीतिक घटनाक्रमों का असर अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने देते। हालांकि, जब देश की बात आती है तो ये खिलाड़ी और कलाकर खुलकर अपनी राय रखते हैं और अपने मुल्क के साथ खड़े होते हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी इन्हीं शख्सियतों में से एक हैं। वैसे तो अफरीदी भारत और जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अक्सर अपने देश की सरकार के सुर में सुर मिलाते हुए सुनाई देते हैं। भारत के प्रति पाकिस्तान की सरकार का जो स्टैंड रहता है, शाहिद अफरीदी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं।
लेकिन जब बात क्रिकेट, फिल्म और संगीत की आती है तो शाहिद अफरीदी भारतीय खिलाड़ियों, कलाकारों और संगीतकारों की प्रशंसा करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं। शाहिद अफरीदी ने हाल ही में क्रिकेट प्रशंसकों को कराची स्थित अपना घर दिखाया। उन्होंने यू ट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रिकेट फैंस को अपना घर दिखा रहे हैं। इस दौरान अफरीदी ने अपने घर में वह जगह भी दिखाई, जहां पर उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी अपनी यादों को बड़े जतन से संभालकर रखा है। अफरीदी ने इस दौरान भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और विराट कोहली की जर्सी भी दिखाई, जिस पर इन दोनों के हस्ताक्षर हैं। अफरीदी ने विराट और युवराज की जर्सियों को फ्रेम कराकर अपने घर की दीवार पर टांग रखा है। बकौल अफरीदी विराट कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटरों में से एक हैं और मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
इतना ही नहीं, शाहिद अफरीदी ने अपने घर में उस बल्ले को भी बड़े जतन से संभालकर रखा है, जिससे उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था। बात साल 1996 की है। शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के लिए वनडे में पहली बार ओपनिंग करने उतरे थे और सामने श्रीलंका की टीम थी। यह मैच कीनिया के नैरोबी में खेला जा रहा था। अफरीदी ने सिर्फ 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया था। हालांकि, एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में वनडे शतक ठोक अफरीदी का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। अफरीदी ने तब 40 गेंदों पर 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 6 चौके जमाए थे। इस मैच में शाहिद अफरीदी जिस बल्ले से खेल रहे थे वह सचिन तेंदुलकर का था। सचिन ने वकार यूनुस को अपना बैट दिया था कि वह उनके लिए इसी तरह का एक और बल्ला सियालकोट से बना लें। वकार ने मैच में सचिन का दिया बल्ला अफरीदी को दिया और बाकी जो हुआ वह इतिहास बन गया।
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…
निजी अस्पतालों में टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों पर नजर रखी जाएगी Punjab News…