African team unhappy with Ranchi hotel: रांची के होटल से नाखुश हैं अफ्रीकी टीम

0
510

रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है। मैच 19 अक्टूबर से खेला जाना है, दोनों ही टीमें मैच से दो दिन पहले 17 अक्टूबर को प्रैक्टिस करती नजर आईं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रांची पहुंचने के बाद होटल को लेकर कुछ नाराज नजर आए। दोनों ही टीमें 16 अक्टूबर को रांची पहुंची, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की टीम को स्टेडियम से दूर होटल ली-लैक में ठहराया गया है। भारतीय टीम रैडिसन ब्लू में ठहरी है। एक सेमिनार के लिए काफी पहले से होटल रैडिसन की बुकिंग हो जाने की वजह से बीसीसीआई को होटल ली-लैक में इंतजाम करना पड़ा। लेकिन इस होटल में दक्षिण अफ्रीकी टीम सहज नहीं है। पहले ही दिन खिलाड़ियों की बस होटल के गेट पर अटक गई। इस वजह से खिलाड़ियों को बस से उतरकर अंदर जाना पड़ा। जेएससीए के अधिकारी दो दिन से होटल के मुद्दे को लेकर परेशान हैं।