Afghanistan: सीमा पर 5.8 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर से Delhi-NCR तक असर

0
78
Afghanistan
Afghanistan: सीमा पर 5.8 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर से दिल्ली-एनसीआर तक असर

Earthquake Jolts Afghanistan, (आज समाज), काबुल: फ़गानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में आज दोपहर को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका असर जम्मू-कश्मीर के अलावा दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तक महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र अफ़गानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में स्थित था। सीमा के दोनों ओर से किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

सतह से 86 किलोमीटर नीचे आया भूकंप : NCS

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप दोपहर 12:17 बजे IST पर सतह से 86 किलोमीटर नीचे आया। अफ़गानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा टेक्टोनिक हलचलों के कारण भूकंपीय गतिविधि के लिए संभावित क्षेत्र है। कश्मीर घाटी और दिल्ली-एनसीआर में हल्के से मध्यम भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। कश्मीर से आए एक वीडियो में ज़मीन हिलने के कुछ ही पल बाद लोग इमारत से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए।

भूकंप आने की मुख्य वजह

भूकंप आने का मुख्य कारण धरती के अंदर मौजूद प्लेटों का आपस में टकराना है। धरती में 7 प्लेटें हैं, जो हमेशा घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेटें अधिक टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेटें टूटने लगती हैं और नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं। ऐसी स्थिति में डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

ये भी पढ़ें : Earthquake: जापान में 6.5 और तिब्बत में 5.2 तीव्रता का भूकंप

तीव्रता से चलता है झटके की भयावहता का पता

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से की जाती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर इसके केंद्र से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का पता लगता है।

इस जगह को कहते हैं भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र यानी एपीसेंटर उस स्थान को कहते हैं जिसके बिलकुल नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। उस स्थान पर भूकंप का कंपन अधिक होता है। कंपन की आवृत्ति जैसे-जैसे दूर होती जाती है, इसका प्रभाव घटता जाता है। फिर भी अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है।

यह भी पढ़ें: Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में 5.2 की तीव्रता का भूकंप