पाक पीएम के घर में अफगानी संदिग्ध की घुसपैठ, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पूछताछ शुरू की

0
258
Afghani Suspect in Pakistan PM House

आज समाज डिजिटल, Afghani Suspect in Pakistan PM House : पाकिस्तान में शनिवार को पीएम शहबाज शरीफ के घर में एक संदिग्ध अफगानी व्यक्ति घुस आया। संदिग्ध का मालूम चलते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत एक्टिव मोड में आ गए और संदिग्ध को तुरंत गिरफ्तार कर काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया।

फिलहाल, इससे पुछताछ की जा रही है कि आखिर किस इरादे से यह पीएम के घर में घुसा था। इस बात की जानकारी स्थानीय न्यूज चैनल के द्वारा दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को एक अज्ञात स्थान पर ट्रांसफर कर दिया है। पीएम हाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर कहा कि संदिग्ध तीन अलग-अलग रास्तों से होकर पीएम हाउस तक पहुंचने का दावा कर रहा है। हालांकि अभी भी उससे गहनता से पूछताछ जारी है।

वहीं पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता जव्वाद तकी के कहा- शख्स के पास कोई पहचान पत्र नहीं था। हमने गिरफ्तारी के समय उससे आईडेंटिटी कार्ड मांगा था, जिसे वो पेश नहीं कर सका। उसे प्रधानमंत्री आवास की दीवार के पास से हिरासत में लिया गया।

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां 

पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं। उसकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है। साथ ही उसकी मेंटल हेल्थ पर भी नजर रखी जा रही है। अधिकारी ने कहा- CCTV फुटेज में शख्स को पाकिस्तान सचिवालय के ब्लॉक A, B, C और D के बाहर मेन रोड पर चलते हुए दिखा गया था।

ये भी पढ़ें : इजराइल में कार से आतंकी हमला, एक शख्स की मौत, 7 घायलइजराइल में कार से आतंकी हमला, एक शख्स की मौत, 7 घायल

ये भी पढ़ें : कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दिवारों पर की पीएम के खिलाफ नारेबाजी

Connect With Us: Twitter Facebook