Afghan president vows to destroy Islamic shelters over Kabul attack: काबुल हमले को लेकर अफगान राष्टÑपति ने इस्लामिक पनाहगाहों को ध्वस्त करने का संकल्प लिया

0
209

काबुल। अफगानिस्तान के राष्टÑपति ने काबुल हमले को लेकर इस्लामिक स्टेट के सभी पनाहगाहों को ध्वस्त करने को संकल्प लिया है। ऐसा उन्होंने सौवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा जब एक दिन पहले काबुल में एक शादी समारोह में धमाके में 63 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हो गए। इस घटना की वजह से सारा देश शोक ग्रस्त है। बम हमलावर ने नृत्य कर रही भीड़ के बीच में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था और आईएस से जुड़े एक संगठन ने बाद में कहा कि उसने अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाया था। हमले में दूल्हा और दुल्हन दोनों बच गए थे और स्थानीय समाचार प्रसारक ‘टोलो न्यूज’ को दिए भावुक साक्षात्कार में दूल्हा मीरवाइज अलानी ने कहा कि उनकी जिंदगी कुछ सेकेंड के अंदर तबाह हो गई।
गनी ने सोमवार को कहा कि इसके लिए तालिबान जिम्मेदार है। गनी ने कहा, ”हर नागरिक के एक-एक बूंद खून का बदला लिया जाएगा। आईएस के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हम बदला लेंगे और उन्हें उखाड़ फेंकेंगे।”
गनी ने पाकिस्तान के लोगों से अपील की कि आईएस के पनाहगाह की पहचान करने में मदद करें।