Afghan President signs order for release of Taliban prisoners under peace agreement: शांति समझौते के तहत अफगान के राष्ट्रपति ने किए तालिबान कैदियों की रिहाई के आदेश पर हस्ताक्षर

0
213

नई दिल्ली। अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका-तालिबान समझौते के तहत तालिबान कैदियों की रिहाई के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान ने एक शांति समझौते पर दस्तखत किए थे। इस समझौते के तहत अफगान जेलों में कैद 5000 तालिबानी कैदियों को 10 मार्च तक रिहा किया जाना है।
मंगलवार को इस आदेश की घोषणा करते हुए गनी के प्रवक्ता सेदिक सिद्दीकी ने कहा कि इसकी विस्तृत जानकारी आज साझा की जाएगी। बता दें कि गनी ने सोमवार को ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।