Affordable package of Mata Vaishno Devi :माता वैष्‍णो देवी का किफायती पैकेज,1700 रुपये रोज में फाइव स्‍टार होटल में रुकना, AC ट्रेन से सफर और खाना भी

0
176
Affordable package of Mata Vaishno Devi :माता वैष्‍णो देवी का किफायती पैकेज,1700 रुपये रोज में फाइव स्‍टार होटल में रुकना, AC ट्रेन से सफर और खाना भी
Affordable package of Mata Vaishno Devi :माता वैष्‍णो देवी का किफायती पैकेज,1700 रुपये रोज में फाइव स्‍टार होटल में रुकना, AC ट्रेन से सफर और खाना भी

Affordable package of Mata Vaishno Devi, नई दिल्‍ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने माता वैष्‍णो देवी के दर्शन का मन बना रहे श्रद्धालुओं के लिए मानसून ऑफर लांच किया है, जो बहुत ही किफायती है. पैकेज सुनकर हो सकता है कि आप भी दर्शन की तैयारी कर लें. केवल 1700 रुपये रोज में एसी से सफर, फाइव स्‍टार में रुकना और नाश्‍ता-खाना भी शामिल है. सफर 25 अगस्‍त से शुरू होगा.आइए जानें पूरा आफर.

आईआरसीटीसी माता वैष्‍णो देवी दर्शन के साथ और जम्‍मू घूमने के लिए यह खास पैकेज लांच किया है. पूरा पैकेज चार दिन और तीन रात का होगा. दिल्‍ली से जम्‍मू तक का सफर राजधानी से होगा और वापसी भी राजधानी से होगी. यानी आपको केवल आईआरसीटीसी का पैकेज लेना है, इसके बाद आने जाने से लेकर रुकना और लोकल ट्रांसपोर्ट किसी के लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

यह है मानसून ऑफर

सफर थर्ड एसी का होगा लेकिन कटरा में रुकने का किराया जरूर अलग-अलग होगा. अगर आप 6795 रुपये देते हैं तो एक रूम में तीन लोग रुक सकेंगे. इस तरह यह सबसे सस्‍ता पैकेज होगा, जिसमें करीब 1700 रुपये रोजाना आपको चुकानें होंगे. वहीं, अगर आप रूम में दो लोग रुकना चाहते हैं तो आपको 7855 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप नहीं चाहते हैं कि रूम में आपके साथ कोई शेयर करे तो 10395 रुपये देने होंगे और अकेले रूम में रुक सकेंगे. अगर आपके साथ पांच से 11 साल की उम्र का बच्‍चा है और आप उसके के लिए बेड चाह रहे हैं तो उसका कुल 6160 रुपये और बेड नहीं चाह रहे हैं तो 5145 रुपये चुकाने अतिरिक्‍त चुकाने होंगे.

इस तरह होगा पूरा सफर

ट्रेन नई दिल्‍ली से 25 अगस्‍त को रात 8.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंचेगी. यहां पर आपके लिए वाहन खड़े होंगे, उनसे कटरा पहुंचेंगे. यहां से सरस्‍वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे. फिर होटल (ताज विवांता या इसके बराबर) पहुंचकर चेक इन करेंगे. नाश्‍ता करने के बाद आईआरसीटीसी वाहनों से आपको बाणगंगा में छोड़ देगा. यहां से आप घोड़ा या पैदल जैसे भी चाहें, चढ़ाई चढ़ दर्शन करेंगे और रात तक वापस स्‍टोर होटल आ जाएंगे. यहां पर डिनर करेंगे और रात में आराम करेंगे.

जम्‍मू भ्रमण भी

अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करेंगे. बस द्वारा जम्‍मू पहुंचेंगे. जम्‍मू में कंड कंडोली, रघुराजजी मंदिर और बैग बहू गार्डन समेत साइट सीन देखेंगे. बसें आपको शाम को जम्‍मू स्‍टेशन में छोड़ देंगी. यहां से रात 9.45 बजे राजधानी पकड़कर चौथे दिन सुबह 5.55 दिल्‍ली बजे वापस आ जाएंगे.