राज चौधरी, पठानकोट :
शहर पठानकोट के सिविल अस्पताल में पठानकेट विकास मंच द्वारा चलाई जा रही सस्ती रसोई इन दिनो जरूरतमंदो के लिए मसीहा बनी हुई है।
प्रधान दिनेश मोदगिल, चेयरमैन नरेन्द्र काला व उपचेयरमैन आदेश स्याल व समूह सदस्यो की सहायता और पठानकेट निवासियो के सहयोग से चल रही सस्ती रसोई मात्र 10 रुपए में भरपेट खाना लोगो को उपलब्ध करवा रही है।
प्रधान दिनेश मोदगिल ने बताया कि आज श्रीमति किरण लंगर में उपस्थित हुए तथा अपने स्वर्गीय सुपुत्र दीपक पंडित के जनम दिन को समर्पित लंगर मरीजो और उनके आश्रितो को वितरित किया। इस मौके पर चेयरमैन नरेन्द्र काला व प्रधान दिनेश मोदगिल ने संयुक्त रूप में कहा कि स्वर्गीय दीपक पंडित प्रसिद्ध समाज सेवक थे, उनके चले जाने की क्षति समाज कभी पूरा नहीं कर पाएगा। इस मौके पर उन्हांने शहर निवासियां से अपील करते हुए कहा कि सस्ती रसोई शहर निवासियां के सहयोग से चलाई जा रही है तथा अपना खुशी और कम जरूरतमंदां के साथ सांझा करने से मन को जो शांति मिलती हैं वह कहीं ओर नहीं मिलती। इस मौके पर उनके साथ कमल शर्मा, हिमांशु, प्रो राजेन्द्र, सुभाष के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।